मैथन | नैगम सामाजिक दायित्व, दामोदर घाटी निगम, मैथन के तहत हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आसपास के पेयजल संकटग्रस्त गॉवों मे टैंकर द्वारा जलापूर्ति का शुभारंभ उपमहाप्रवंधक प्रशासन सह हेड एच आर श्री अनूप पुरकायस्थ, वरीय प्रबंधक (असैनिक) श्री लोमस कुमार तथा सीएसआर के प्रबंधक डॉ कौशलेन्द्र कुमार द्वारा नारियल फोड़कर किया गया | विदित हो कि सीएसआर के मैथन झारखण्ड क्षेत्र के पोराडीहा, टूना-पाड़ा, बड़जोड़, मंगलमारा, कालिमाटी एवं इनके दो अलग-अलग टोला /क्लस्टर, मेढ़ा बौरी टोला एवं अन्य दो क्लस्टर, गोंगना एवं पोयलाडीह सहित 10 गॉवों के 12 टोला मे 5000 लीटर जल क्षमता वाले टैंकर द्वारा प्रतिदिन प्रति गांव एक टैंकर के हिसाव से जलापूर्ति हेतु पहला टैंकर पोराडीहा ग्राम के लिए उपमहाप्रवंधक प्रशासन सह हेड एच आर श्री अनूप पुरकायस्थ एवं वरीय प्रबंधक (असैनिक) श्री लोमस कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया | इस तरह से टैंकर द्वारा जलापूर्ति आगामी 10 जूलाई 2024 तक जारी रहेगी | मौके पर दा. घा. नि. मैथन के हिन्दी अधिकारी सह जनसम्पर्क अधिकारी श्री अरबिन्द कुमार सिंह, मैथन डिवीजन के प्रबंधक (असैनिक) बन्दन राय, उप-प्रबंधक (असैनिक) राजेश कुमार, कनीय अभियंता (असैनिक) उत्पल साहा, नैगम सामाजिक दायित्व के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजमोहन महतो इत्यादि मौजूद थे |