बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | बेरमो कोयलांचल की समाज सेविका एवं जनता के लोकप्रिय डॉक्टर उषा सिंह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी। डॉ श्रीमती सिंह ने चार दिनों पूर्व ही 9 अप्रैल को भाजपा से इस्तीफा दी है। जो बेरमो कोईलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है। श्रीमती सिंह ने कही की मैं पूरे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का दौरा सघन रूप से कर रही हूं पूरे संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं हो पाने से जनता ठगी सी महसूस कर रही है मैं जनता के आदेश पर चुनाव लड़ने का ठोस कदम उठाया है। मेरे द्वारा लंबे समय से जन सेवा समाज सेवा से जुड़े रहने के कारण मेरे चुनाव लड़ने की सूचना से ही मुझे जनता का भारी स्नेह प्यार मिलने लगा है। श्रीमती सिंह ने कहीं कि मुझे इस चुनाव मे सुशासन दल का भी भरपूर समर्थन मिलेगा। सुशासन दल के सुप्रीमो रामकिंकर पांडे का आश्वासन मिला है।