सरायकेला / बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने वर्चुअल मीट के जरिये पार्टी के वरीय नेताओं को गुरुवार शाम को संबोधित किया. इसमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हो रहे में पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर हो रहे अत्याचार की निंदा की. श्री यादव ने कहा कि कटमनी और तोलाबाजी के खिलाफ पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिये संघर्ष जारी रहेगा. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के नीतियों की जमकर आलोचना की. भाजपा, झारखंड द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा विषय पर परिचर्चा में परिचर्चा में सरायकेला-खरसावां जिला से मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, जिला संगठन प्रभारी जेबी तुबिद, जिला महामंत्री राकेश सिंह, आदित्यपुर नगर निगम महापौर विनोद श्रीवास्तव, सरायकेला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा जी आदि लोग उपस्थित थे.