निरसा | निरसा मासस कार्यालय गुरुदास भवन मे शहीद कामरेड गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस को सफल बनाने को लेकर एक बैठक किया गया जिसमें वक्ता में मासस के प्रखंड अध्यक्ष टूटन मुखर्जी ने बताया कि शहादत दिवस पर हजारों की संख्या में लोग रैली की शक्ल में शहादत स्थल देवली पहुंचेंगे व गरीबों एवं मजदूरों के अपने प्रिय नेता शहीद कॉमरेड गुरुदास चटर्जी को श्रद्धांजलि देंगे. देवली के समारोह में निरसा विधानसभा क्षेत्र के अलावा गोविंदपुर, बलियापुर, सिंदरी, धनबाद, टुंडी, तोपचांची, गोमो, कतरास, बाघमारा, चास, बोकारो, रामगढ़ व हजारीबाग से भी भारी संख्या में लोग आएंगे.
पार्टी के सक्रिय सदस्य व कार्यकर्ता शहादत दिवस समारोह की सफलता के लिए गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. कार्यकर्ता हर जगह बैठक कर लोगों से देवली चलने की अपील कर रहे हैं. समारोह में पूर्व विधायक कामरेड आनंद महतो, बगोदर विधायक विनोद सिंह, लोकसभा मासस प्रत्याशी कामरेड जगदीश रवानी आदि नेता व गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. मासस के वरिष्ठ नेता कार्तिक दत्ता ने बताया कि 14 अप्रैल 2000 को धनबाद से निरसा लौटने के क्रम में विधायक गुरूदास चटर्जी को गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड देवली के समक्ष कोयला माफियाओं ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी, इस बैठक में मुख्य रूप से मासस प्रखंड अध्यक्ष टूटन मुखर्जी, वरिष्ठ नेता कार्तिक दत्ता,मुमताज अंसारी, प्रभु सिंह,दीपक मोदी निरंजन गौराई कृष्णा रजक , बापीन घोष, दिनेश रवानी, मणि शंकर सेन ,सुकलाल मरांडी,मिहिर लाल सौरन,रमाकांत भंडारी, फनी गौराई,बासु मंडल मोहन हेमब्रम, सीताराम हेमब्रम इत्यादि उपस्थित थे ।