धनबाद | श्री राम कृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल में आज अदवया सोशल फाउंडेशन संस्था ने स्कूल के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें स्कूल के 50 छोटे बड़े छात्र एवं छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जो भी बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किया उनको संस्था के तरफ से पुरस्कृत किया गया तथा आए हुए स्कूल के सभी बच्चों को चॉकलेट दिया गया | पुरस्कार और चॉकलेट मिलने से सभी छोटे –बड़े बच्चे का चेहरा खिल उठा साथ में संस्था के तरफ से बच्चों को खेलने के लिए स्कूल को स्पोर्ट्स किट दिया गया l संस्था के सदस्यों का कहना था कि इतने कम शुल्क में बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार तथा व्यवस्था दी जा रही है इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद l मौके पर सचिव मणिकंदन ,जिला संयोजक किरण सिन्हा ,सक्रिय सदस्य सोनी कुमारी, दिशा कुमारी माधवी ठक्कर ,स्कूल के तरफ से रतीलाल सर ,निक्की कुमारी ,अनु कुमारी, संगीता कुमारी, अमरनाथ दास ,अनिल कुमार, राजेश चौधरी, स्मिता देवी, तथा शीतल दत्ता एवं स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित थे l