विधायक ढुल्लू महतो की पहल से श्रमिक मोहल्ला में लगी ट्रांसफार्मर

0 Comments

लोयाबाद । प्रनिनिधि / लोयाबाद 7 नंबर श्रमिक मोहल्ला पिछले 4 महीने से अंधकार में डूबा हुआ था जिसका ट्रांसफार्मर आज गुरुवार को बनकर आते ही ग्रामीणों में खुशी दौड गयी वही उक्त ट्राँसफर्मर बनवाने को लेकर ढूल्लू एवं जलेश्वर समर्थक आमने सामने हो गये है ।
बताया जाता है कि उक्त श्रमिक मोहल्ला में अवस्थित ट्राँसफार्मर घर में 1000 केवी का ट्रांसफार्मर फरवरी माह में जल गया था तब से आज तक तपती गर्मी में यहां की बिजली गुल रहा । जिसकी वजह से यहां के लोग खासे परेशान थे जो आज दोपहर ट्रांसफार्मर मरम्मती होकर ट्रांसफॉर्मर घर में लाया गया । वहीँ स्विच में तकनीकी खराबी के कारण आज भी लाइन चार्ज नहीं हो सका है शायद कल से यहां लाइन चालू हो जाएगा ! इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है ! वही दुसरी ओर ढूल्लू समर्थक सह क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य मनोज चौहान ने कहा कि उक्त ट्रांसफार्मर के जलने के बाद यहां से उठाकर मरम्मती के लिए भिजवाने तथा इसे बार बार अधिकारियों से फोन पर बात कर बनवाने में विधायक ढुल्लू महतो एवं शरद महतो का विशेष योगदान रहा है इसके पूर्व में भी यहां जब जब भी स्विच ,केवल, ट्रांसफार्मर जला है तो उसे विधायक दिलाने का काम किये थे इस क्रम में उक्त ट्रांसफार्मर घर पूर्व में 6 नंबर पीठ के समीप था जिसे प्रतिशोध में कथित नजायज लोगों द्वारा इसे आग लगा कर जला दिया गया था जिसके बाद विधायक ढुल्लू महतो ने उक्त ट्रॉसफार्मर घर को वहाँ से उठा कर लोयाबाद सात नंबर में नया ट्रांसफर घर बनाये थे ।
वही जलेसर समर्थक डब्लू कुमार ने इसे एक सिरे से उक्त बातों को खारिज करते हुए कहा कि उक्त ट्रांसफार्मर मरम्मती कराने में जलेश्वर महतो का योगदान है ! और किसी का नही

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *