धनबाद। कोरोना संक्रमण काल हो या सामान्य काल धनबाद की बदहाली यहाँ के जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण बना है। धनबाद से रेल छीन गया, एयरपोर्ट छीन गया, एम्स धनबाद से चला गया, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जमीन नही मिलने के कारण धनबाद से चला गया। धनबाद के सांसद और तमाम विधायक सिर्फ पत्र ही लिखते रहे और जनता को भरमाते रहे।
कोरोना काल में भी धनबाद के जनप्रतिनिधियों ने जनता की सुध लेने के वजाय सिर्फ पत्र – पत्र खेलते रहे और कांग्रेस को लेकर अनर्गल बयानबाजी करते रहे। उक्त बातें राहुल गांधी विचार मंच के धनबाद जिला उपाध्यक्ष ऋतिक सिन्हा ने कही। ऋतिक सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस कोरोना काल मे आम जनता के साथ खड़ी थी और कोरोना संक्रमित मरीज या अन्य मरीजो के लिए कांग्रेस वार रूम बना कर निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा वर्तमान तक दे रही है। वही कोरोना संक्रमित मरीजो का इलाज करा रहे परिजनों को लॉक डाउन में बंद दुकानों से हो रही परेशानी के सबब प्रतिदिन लगभग 500 पैकेट खाना खिला रही है। वहीं भाजपा के नेता दुष्प्रचार करने में व्यस्त हैं। धनबाद के भाजपा सांसद और भाजपा के तमाम विधायक या तो फ़ोटो खिंचाने में व्यस्त हैं या लोगों को भ्रमित करने के लिए पत्र जारी कर अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर रहे हैं।
धनबाद के विकास को लेकर या धनबाद के आम जनता के सहूलियतों को लेकर कोई ठोस नीति या योजना नही है। सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम भाजपा कर रही है। जनता भी भाजपा के चरित्र को जान रही है। जिसका भुगतान भाजपा को करना होगा।