एण्डीए प्रत्याशी रोड शो में अपार जनसमूह

0 Comments

गया। गया संसदीय क्षेत्र के भाजपा समर्थित उम्मीदवार हम पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का रोड शो में हर समाज के लोगों को जनसमर्थन मिला,यह रोड शो गया नगर प्रखंड होते चाकंद,बिथो, मानपुर, वजीरगंज, फतेहपुर, टनकुप्पा होते हुए गया केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में समाप्त हुई,इस दौरान रसलपुर प्रेट्रोल पम्प मे जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डा प्रेम कुमार, विधायक विरेन्द्र सिंह,अजय कुशवाहा, हरे राम सिंह को पेट्रोल पम्प के प्रोपाइटर द्वारा सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुशवाहा,हरे राम सिह, क्षितिज मोहन सिंह,प्रेम सागर,अशोक सहनी ,संतोष सिंह, चौधरी मेयर प्रत्यशी,काफी संख्या में भाजपा, जदयू, हम,रालोसपा, लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास,पशुपती कुमार पारस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। हर जगह भारी संख्या में लोग प्रत्याशी का भव्य स्वागत करते जा रहे थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *