गया। देश के गृह मंत्री अमित शाह का गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रेम सागर ने गुलाब पुष्प देक गृह मंत्री का समस्त गया नगरवासियों की तरफ से अभिनंदन करते हुए स्वागत किए हैं। ज्ञात हो की आज अमित शाह का चुनावी दौरा गुरुवा में होने के कारण हवाई जहाज से गया के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे। जहां प्रेम सागर के नेतृत्व में उपस्थित स्वगतकर्ताओ से एक-एक कर मिले और हेलीकॉप्टर से गुरुवा की ओर रवाना हो गए। वापसी के क्रम में भी गुरुवा से हेलीकॉप्टर के जरिए गया हवाई अड्डा पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर जलपान के क्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी एक-एक करके मिले और चुनावी माहौल का जानकारी लिए। सागर जी के नेतृत्व में स्वगतकर्ताओं की टीम में गौतम कुशवाहा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील सिंह, राजेश चौधरी, अशोक सिंह, धनंजय धीरू, राजेश कुमार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।