झरिया | अदवया सोशल फाऊंडेशन ने गाय तथा अन्य जानवरों के पीने के लिए पानी के दो बड़े-बड़े नाद लगाने का काम किया ताकि बेजुबान जानवर इस विषम गर्मी में पानी पी सके तथा संस्था के सभी लोग तरबूज बिस्कुट आदि सामान साथ में लाए थे ताकि सभी बेजुबान जानवरों को खिलाकर मदद कर पाए lइस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष संम्पा, सचिव मानिकनंदन, जिला संयोजक किरण सिन्हा ,सक्रिय कार्यकर्ता सोनी कुमारी ,दिशा कुमारी, आदि इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से मौजूद थे lसभी का कहना था कि हम लोग इस तरह का कार्यक्रम आगे भी करते रहेंगे lसंयोजक किरण सिन्हा का कहना था कि हम लोग जरूरतमंद बच्चों और लोगों के लिए भी बहुत सारे छोटे बड़े कार्यक्रम करते आए हैं और आगे भी हम लोग का योजना और प्रयास है कि गरीब बच्चों के खाने के साथ-साथ पढ़ने के किताब कॉपी पेंसिल इत्यादि भी देकर मदद करेंगे और उन सभी बच्चों को प्रोत्साहन करेंगे कि पढ़ लिखकर आगे बढ़े इसमें हमारे संस्था हमेशा मदद करने के लिए तात्पर्य रहेंगे l