जन सूचना अधिकार के तहत पुलिस से मांगा लोगों ने हिसाब
कतरास | कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह हीरो रिलायबल शोरूम के समीप सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दबंगो द्वारा अवैध दुकान निर्माण कार्य तेजी से रात के अंधरे में किया जा रहा है. 2 दिन पूर्व तक आधी दीवार आज पूरी दीवार बनकर तैयार हो गई. दबंगों द्वारा बेखौफ होकर इस तरह से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये जाने से अगल बगल के लोग काफी आक्रोशित है. स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध निर्माण रोकने को लेकर 25 मार्च को कतरास थाने में शिकायत भी दिया था शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख स्थानीय ग्रामीणों ने अब जन सूचना अधिकार के तहत अब तक हुई कार्रवाई का कतरास थाना से मांग किया है. शिकायत में स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मोहम्मद जमरूद्दीन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी एवं उनके पुत्रों के द्वारा श्यामडीह रिलायबल शो रूम के बगल में हीरक रॉड के किनारे सरकारी खाते की गैराबाद भूमि पर अवैध निर्माण कर रास्ता बंद किया जा रहा है. जहाँ रात के अंधेरे में अवैध निर्माण कार्य करते हैं जिस पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2018 में ही इस मामले की शिकायत उपायुक्त धनबाद, एसडीओ धनबाद, भू अर्जन पदाधिकारी धनबाद, एसएसपी धनबाद, बाघमारा विधायक, वार्ड एक के पार्षद एवं थाना प्रभारी कतरास को दी गई थी. मामले में अंचल कार्यालय के द्वारा जांच पड़ताल भी किया गया था, लेकिन अब तक अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. अवैध निर्माण का विरोध करने पर अतिक्रमणकारी जमरूद्दीन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी एवं उनके पुत्रो के द्वारा खूनी संघर्ष करने की धमकी दी जाती है. राम औतार विश्वकर्मा, सत्यनारायण पाण्डेय, सुनिल सिंह, विरेन्द्र सिंह, मुन्शी शर्मा, सोमशेखर शर्मा, जितेन्द्र विश्वकर्मा, गौतम गोस्वामी आदि ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की थी |