चंद्रपुरा | डीवीसी चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के उच्च प्रबंधन के निर्देशानुसार चंद्रपुरा प्रबंधन ने सीओ स ह आवासीय दंडाधिकारी के मौजूदगी में सोमवार को निमिया मोड़ व पोस्ट ऑफिस रोड़ का भ्रमण कर सड़क व नालियों पर से अतिक्रमण अभिलंब हटाने का कड़ी चेतावनी दी। कहा की सड़क व नालियों से अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा डीवीसी प्रबंधन इस मामले में सख्त करवाई करेंगी। बिरसा मार्केट में सड़क किनारे देहाती सब्जी बेचने वालों को सड़क से कुछ दूरी हटकर सब्जी बेचने का निर्देश दिया, ताकि सड़कों पर आने जाने वालों का दिक्कत ना हो। इस दौरान कई दुकानदार ने अधिकारियों के साथ काफी बहस किया। मौके पर सीओ सह आवासीय दंडाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, डीवीसी प्रबंधक रवींद्र कुमार सहित कई डीजीआर गार्ड उपस्थित थे।
Categories: