आर. एस. पी. कॉलेज मे मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

0 Comments

बलियापुर। लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह, प्रो इंचार्ज डॉ रमेश सरदार, परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेश सिंह मुंडा के नेतृत्व मे आर. एस. पी. कॉलेज झरिया के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत आज बेलगड़िया टाउनशिप मे एक रैली एवं नुक्कड़ नाटक के मंचन के के साथ हुई।

एक सफल लोकतान्त्रिक सरकार के लिए मत का उचित प्रयोग जरुरी है – नीलेश सिंह
आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह ने कहा कि वोट देना सभी नागरिकों का अधिकार है, 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी लोगों को अपने मत देने के अधिकार का उपयोग करना चाहिए. एक सफल लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को वोट डालना बहुत जरुरी है।

देश को होगा तभी उत्थान जब मतदाता करेंगे मतदान

मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर बेलगड़िया टाउनशिप के अलग -अलग फेज मे बसे कॉलोनी का भ्रमण किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने हाथों मे स्लोगन लिखे बैनर एवं पोस्टर लिए नारे लगा रहे थे।

केशव कुमार की टीम ने प्रस्तुत की नुकड़ नाटक
बेलगड़िया शिव मंदिर के सामने बीएड विभाग के छात्र केशव के नेतृत्व मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नुकड़ – नाटक प्रस्तुत किया गया. इस नाटक के माध्यम से प्रस्तुतिकर्ताओं ने वोट की ताकत को बताते हुए एक सही कैंडिडेट को मतदान करने की अपील की।

डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान
ज्ञात हो कि आज के कार्यक्रम मे शिक्षकों के नेतृत्व मे कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की 10 टीमें भी बनी है जो घर घर जा कर मतदाताओं को जागरूक करेगी, इस टीम डॉ रजनी बारा, प्रो कमरुदद्दीन मियां, डॉ उपेंद्र कुमार, प्रो रितेश रंजन, प्रो एतवा टूटी, डॉ अशोक कुमार चौबे, डॉ भावना कुमारी, प्रो रामचंद्र कुमार, प्रो विजय कुमार विश्वकर्मा, डॉ शुभा आजमानी सम्मिलित हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *