शाहिद गुरुदास चटर्जी शहादत दिवस एवं लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न

0 Comments

निरसा | निरसा गुरुदास भवन मासस पार्टी कार्यालय में प्रखंड कमेटी की बैठक किया गयाजिसकी अध्यक्षता निरसा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष टूटन मुखर्जी व संचालन मुमताज अंसारी ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए धनबाद लोकसभा क्षेत्र के मासस प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी और निरसा के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अरूप चटर्जी उपस्थित थे ।बैठक में धनबाद लोकसभा के मासस प्रत्याशी कॉ० जगदीश के प्रचंड जीत के लिए प्रचार प्रसार हेतु । और आगामी 14 अप्रैल शहीद कॉ० गुरुदास चटर्जी की शहादत दिवस को बढ़ चढ़कर मानने का निर्णय लिया गया। सभा को संबोधित करते हुए धनबाद लोकसभा क्षेत्र के मासस प्रत्याशी कॉ० जगदीश रवानी ने कहा भाजपा अपने हर वादे से विफल हो गई है, हर साल दो करोड़ रोजगार लेकिन दिया जीरो बढ़ती बेरोजगारी, 100 स्मार्ट सिटी, पुंजीपथियों का कर्ज माफ किया जाता है और वहीं किसानों को कर्ज का बोझ दिया जाता है, मजदूर बेबस और मजबूर हो रहे है, महिला सशक्तिकरण पर बात कही थी लेकिन आज महिला असुरक्षित और अधिकार विहीन को चुकी है।निरसा के लोग प्रिय पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने अपने वक्त में कहें कि इस बार फिर धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मासस के प्रत्याशी माटी पुत्र कॉ० जगदीश रवानी को संसद भवन भेजिए, जो यहां के जनता के विस्वास पर खरा उतरेंगे । सभी बूथ पर अपना बूथ कमेटी बनाया जाए एवं 14 अप्रैल शाहिद गुरुदास चटर्जी के शहादत दिवस पर भारी से भारी संख्या में देवली पहुंचे
मौके पर अरूप चटर्जी,जगदीश रवानी,टूटन मुखर्जी,आगम राम, लालू ओझा, दिल मोहब्बत,बादल बाउरी, मुमताज अंसारी, मजनू बाउरी, सपन गौराई, गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन के सचिव मनोज सिंह, संयोजक लखन सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा रजक, मीडिया प्रभारी प्रभु सिंह,बासुकीनाथ रविदास,अजय पासवान, शंकर सिंह,अमल खान, आशा देवी, मणि शंकर सेन, निरंजन गौराई, राजीव सिंह, मनोज सिंह,हरे राम,पोमिल सिंह, भक्ति पौधों, सूरज दास, प्रदीप दास,, भीम गौराई,दिलीप,दीपक मोदी,,मोलाई गौप, बंसी दे,सलीम अंसारी,मदन दे एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *