पितामहेशवर के सीढ़ी केनीचे पानी के रिसाव को प्लास्टर कराकर बंद कराने का निर्देश दिया गया

0 Comments

गया ।आगमी लोक आस्था पर्व को ध्यान रखते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया द्वारा पिता महेश्वर, देव घाट, सूर्यकुण्ड एवं रुक्मिणी सरोवर छठ घाट का स्थल निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के समय नोडल पदाधिकारी सफाई, सुबोध सिंह कनीय अभियंता, दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता, चंद्रमोहन, मुख्य सफाई निरीक्षक, सिंधु शेखर मिश्र, सफाई जोनल प्रभारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
पिता महेश्वर में कुंड निर्माण का कार्य चल रहा था। पार पथ के पास एक दो जगहों पर कुंड खोदने पर पानी नहीं निकला तो कार्तिक छठ के अवसर पर जो कुंड बनाया गया था उसी को और गहरा एवं और लंबाई में काटकर कुंड निर्माण का निर्देश दिया गया है। सुबोध सिंह कनीय अभियंता को पार पथ का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया । प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक को घाट की अच्छी से सफाई कराने, पितामहेश्वर तालाब में फिटकिरी डलवाकर पानी की सफाई कराने एवं एरेटर को चालू करवाने का निर्देश दिया गया है। प्री फैब के शौचालय को संवेदक से समन्वय स्थापित कर साफ करवाने का निर्देश दिया गया है। सुबोध सिंह कनीय अभियंता को पितामहेशवर के सीढ़ी केनीचे पानी के रिसाव को प्लास्टर कराकर बंद कराने का निर्देश दिया गया है। देवघाटके निरीक्षण के क्रम में और मजदूर देकर और अच्छे से सफाई कराने का निर्देश नोडल पदाधिकारी सफाई को दिया गया है। सभी शौचालय , चेंजिंग रूम को सफाई कराने का निर्देश दिया गया हू। जाल से पानी की सफाई कराने का भी निर्देश दिया गया है।
आवारा घूमने वाले गायों से तीर्थयात्रियों को परेशानी होती हैं इसलिए देव घाट के प्रवेश द्वार के पास पोल लगाया गया परंतु बार बार पोल हटा दिया जाता है अतः वहां पर दो सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया गया ताकि प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकेगी।पी एच ई डी के द्वारा बनाए गए स्नानागार को ठीक कराने के लिए पी एच ई डी के कार्यपालक अभियंता से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है।
सूर्यकुण्ड : सूर्यकुण्ड के पानी की सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता को सूर्यकुण्ड में आने वाले नगर निगम के मोटर से पानी के पाइप लाइन की अविलंब मरमती कराने तथा राम मंदिर के पास नाली मरमति करवाकर ढकवाने का निर्देश दिया गया है।रुक्मिणी सरोवर: रुक्मिणी सरोवर के निरीक्षण के क्रम में तालाब की पानी की सफाई कराने, आस पास अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता जल पर्षद को प्याऊ को कार्यरत कराकर उसमे टैप लगवाने का निर्देश दिया गया है। अक्षयवट के भी नलों को ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है। नोडल पदाधिकारी को अक्षयवट में और अच्छी सफाई हेतु द्वितीय पाली में मजदूर देकर सफाई कराने का निर्देश दिया गया है।
सभी घाट, तालाब पर समुचित प्रकाश व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया है।
गर्मी ज्यादा होने के कारण हर घाट पर पानी टैंकर लगाने का निर्देश दिया गया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *