गया । गया मे आने वाले महान शुद्धता को पर्व चैत्र छठ पर ध्यान रखते हुए सोमवार को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम द्वारा रामकुंड रामशिला छठ घाट का निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण के समय शैलेंद्र कुमार सिन्हा , नोडल पदाधिकारी सफाई एवं श्रवण सिंह, सफाई पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
इस निरीक्षण के क्रम में रामकुण्ड का पानी थोड़ा गंदा पाया गया, अतः जाल से पानी की सफाई कराने का निर्देश दिया गया एवं फिटकीरी भी डालकर पानी साफ करने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर कार्यपालक अभियंता,जल पर्षद एवम देवनंदन प्रसाद , कनीय अभियंता को रामकुंड के एरिटोर को अविलंब चालू कराने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के क्रम में सफाई कर्मी सफाई कार्य करते हुए पाए गए हैं। नोडल पदाधिकारी को अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। रामकुंड में हमेशा पानी गंदा हो जाता है, एवं सफाई की प्रायः आवश्यकता होती है अतः नोडल पदाधिकारी सफाई को वहां डेडीकेटेड लेबर देने का निर्देश दिया गया है।पी एच ई डी द्वारा रामकुंड पर बोरिंग कराया गया है जिससे पानी भरा जाता है अतः कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी को मोटर चलाकर कुंड में पानी भरवाने का निर्देश दिया गया है।रामशिला रामकुंड के पास कुछ लाइटें खराब पाई गई, जिसे ठीक करवाने हेतु सहायक अभियंता नगर निगम को निर्देश दिया गया है।सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को चैती छठ के अवसर पर छठ व्रतियों के सुविधा हेतु सभी आवश्यक एवं निर्देशित कार्यों को ससमय पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया गया है जिससे छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो।