मुझे पुलिस के अनुसंधान पर विश्वास है : मंटू महतो

0 Comments

मंटू महतो

धनबाद /लोयाबाद /आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि लाला हत्याकांड में किसी के सुचना या शक के आधार पर I10 JH10Q6040 गाड़ी जांच हेतू पुलिस ले गई। वह गाड़ी मेरे पिताजी का है जो सर्विस काल में ही लिए हैं और महिनों से घर में है । जिसका C.C.T.V. फुटेज पुलिस को दिखाया गया और जांचोपरांत फिर गाड़ी छोड़ दिया गया । इस प्रकरण में पीड़ित से कभी भी मेरा किसी प्रकार का परिचय, मिलना या संबंध नहीं रहा है । जान परिचय भी नहीं रहा । मैं समाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हूँ। इस तरह का चरित्र या आचरण मेरे या मेरे परिवार का नहीं है और इस तरह के आचरण पर विश्वास भी नहीं करता हूं। मेरा तीन भाई है और मेरा कोई भतीजा भी नहीं है ।मुझे बदनाम करने का कोई राजनीतिक साजिश भी हो सकती है ।


पुलिस काण्ड का अनुसंधान कर रही है ।

मुझे पुलिस के अनुसंधान पर विश्वास है
महतो जी ने आगे कहा कि अखबार के साथियों से निवेदन है कि इस तरह से बेवजह मेरा नाम कृप्या नहीं उछाले । इस राजनीतिक सामाजिक छवि पर जन मानस में बुरा प्रभाव पड़ता है ।
आगे कहा कि वैसे भी मैं महिनों से स्वंय, अपना बच्चा और मां के बिमारी से काफी परेशान हूं। ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *