भामस ने मनाया विजय दिवस
धनबाद। धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र गोधर 26 नंबर इन क्लाइंन में श्रमिक विजय दिवस मनाया गया। विजय दिवस मनाने के दौरान कोबिड 19 को लेकर जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शारीरिक दूरी रख कर मजदूरों ने जेबीसीसीआई गठन और चार्टर्ड ऑफ़ डिमांड के बारे में जानकारी दी । भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ को धन्यवाद देते हुए भारतीय मजदूर संघ के गोधर कोलियरी के शाखा सचिव सत्येंद्र कुमार कहा कि मजदूर हितों की रक्षा पहली प्राथमिकता है।
श्रमिक विजय दिवस मनाने वालों में राजेन्द्र सिंह, सत्य नारायण यादव, सतीश राम, पप्पू धोबी, महेंद्र तिवारी, अशोक यादव सहित अन्य कोयला श्रमिक शामिल हुए।
Categories: