गया।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिविल लाइंस गया शाखा की ओर से ब्रह्माकुमारीज के सुप्रसिद निर्देशक सुजीत सरकार द्वारा निर्मित फिल्म “द लाइट” एनिमेटेड फिल्म जो प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित फ़िल्म
ए पी आर सिनेमा हॉल में गणमान्य अतिथियों के द्वारा सम्मिलित रूप से शुभारंभ किया गया है lइस कार्यक्रम में उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप ने कहा कहा दुनिया में केवल महिलाओं सशक्तिकरण की शासक्तिकरण बात की जा रही हैं परंतु यह संस्था महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है संस्था के सभी सर्वोच्च प्रशासनिक पदों पर महिलाएं ही असीन हैं l जो पुरुषों के साथ मिलकर सारे फैसले लेती है उनका यह सम्मान समानता एवं विनम्रता आधारित नेतृत्व समूचे विश्व के लिए एक आदर्श मॉडल हैl
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख व्यवसायी शिव कैलश डालमिया जी ने कहा कि यह फिल्म देखने से पता चलता है की आध्यात्मिकता का मार्ग उतना कठिन नहीं है जितना हम सोचते हैं इस फिल्म को देखने से दर्शकों को राजयोगी बनने के लिए प्रेरणा मिलेगीl
होमियोपैथ प्रमुख चिकित्सक डॉ बीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज के युग में हर जगह अराजकता है गड़बड़ी व्याप्त है ऐसे में दी लाइट फिल्म देखना एक सुखद अनुभव होगा ।यह फिल्म हमें संदेश देती है कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है यदि परमात्मा पर दृढ़ विश्वास है फिर चाहे घोर कलि युग को सतयुग में परिवर्तन करने का कार्य ही क्यों न हो lप्रमुख व्यवसाय प्रदीप जैन ने कहा यह फिल्म लोगों में विशेष कर युवा पीढ़ी को शिक्षित करने वाली हैं lउन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान एवं फिल्म के निर्माता द्वारा किए गए प्रयत्नों की सराहना की है l
ब्रह्माकुमारी शीला बहन ने कहा यह फिल्म अपने नाम द लाइट को सार्थक करती हैं l हमारा इतिहास एवम वर्तमान परिदृश्य ये स्पष्ट करता है ईश्वर के संबंध में हमारा विश्वास एवम हमारी मान्यता है बदल गई है l अब समय आ गया है जब हम अपनी मान्यताओं पर विश्वासों के बारे में स्वयं से ही पूछे और कुछ ऐसा करें की एकता स्थापित हो सके l जिससे हमारी दुनिया अधिक शांत एवम सुंदर बने l