गया। गया जिला के वैश्य समाज अपने हक लडाई के लिए ऐडी चोटी एक करेगी, बोधगया के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित गया जिला वैश्य महासभा ने अपनी एकता का परिचय दिखाया,इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज मजबूत समाज है। भारत को उच्चाई पर ले जाने की वैश्य समाज की अहम भूमिका निभाई है।आगे भी निभाई रहेती है। हमारे समाज के लोग हर कार्यक्रम में बढ चढकर हिस्सा लेती है लेकिन उसके ऐवज में हमारे समाज को कुछ नही मिला आज तक।पिछली बार जनगणना के बाद 22% आरक्षण लेकिन आबादी के हिसाब से बिहार विधानसभा मे भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।इस मौके पर गया जिलाअध्यक्ष संजु साव ने कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक भागीदारी में सेध मारने वाले पर अंकुश लगाया जाए ।जब भी राजनीतिक भागीदारी की बात होती है वैश्य समाज को दरकिनार कर दिया जा रहा है कि। हमारे समाज को हर चुनाव में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए,संजु साव ने आगे कहा कि आगमी लोकसभा चुनाव से इस बैठक का कोई लेना देना नहीं है इस कार्यक्रम का मुल रुप आगमी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है। वैश्य समाज के बेटे को विधानसभा में हक नहीं दिया गया तो सबक सिखाएगी, वैश्य समाज सभी पार्टियों को एक माग पत्र सोपेगी,समय रहते हर पार्टी वाजीब हक दे सके,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा प्रेम कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,संजू साव, संतोष कुमार गुप्ता, गोपाल पटवा,शंभु कुमार केशरी,अरुण कुमार गुप्ता, राहुल महाजन,काफी संख्या में हर वैश्य समाज की महिला और युवा उपिस्थति थे।