बोकारो | बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रीप मिल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के लीकेज होने की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई।एहतियात के तौर पर तत्काल कर्मचारियों को उसे इलाके को छोड़ने का निर्देश दिया गया। इसके बाद संयंत्र में काम कर रहे हजारों की संख्या में कर्मचारी प्लांट से बाहर निकल गए हैं।आग लगने से धुंआ फैला और दुर्गंध आने लगीबताया गया है गैस लीकेज की नहीं बल्कि गैस पाइप लाइन के समीप आग लगने से धुआं फैल गया और दुर्गंध आने लगी। चूंकि आग लगने की घटना मिक्स्ड गैस पाइप लाइन के समीप हुई थी। इस वजह से वजह कर्मचारियों को इलका छोड़ने का निर्देश दिया गया।तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। घटना के दो घंटे के अंदर स्थिति को सामान्य कर लिया गया। सूचना स्वयं अधिशासी निदेशक संकार्य वीरेन्द्र कुमारी तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के कारणों व हुए नुकसान की जांच चल रही है।