धनबाद | रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत 17 नंबर डेंप में अवैध रूप से 3 हाईवे कोयला अवैध रूप से भंडारण किया गया था , जहां रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को आंख में धूल झोकर कोयले को मंडियों में भेजने की तैयारी था , लेकिन सीआईएसएफ ने अवैध कारोबारियो के मंसूबे पर पानी फेरते हुए अवैध भंडारन स्थल पर रामकनाली ओपी पुलिस व सीआइएसएफ ने छापेमारी कर दिया, छापेमारी के बाद अवैध भंडारण स्थल से कोयला उठाकर बीसीसीएल कम्पनी को सपुर्द कर दिया गया, बता दे कि धनबाद एसएसपी पी जनार्दन के योगदान के बाद से लगातार तीन महीनों से अवैध कोयला कारोबार पर विराम लग गया है, जिसे अवैध कारोबारियो में हड़कंप मचा |
Categories: