भूली। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात ने धनबाद के कलाकारों की स्थिति भुखमरी के कगार पट ला खड़ा कर दिया है। पहले भी कलाकारों की सुध लेने की मांग कलाकारों ने की थी। कोरोना के दूसरी लहर में कई कलाकार भुखमरी के स्थिति में थे। जिनकी सुध धनबाद विधायक राज सिन्हा ने ली और मदद का हाथ बढ़ाया।
भूली शिवपुरी में धनबाद विधायक राज सिन्हा , रोटी बैंक की ओर से जरूरर मंद कलाकारों को अनाज भेंट किया।
मौके पर कला निकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, किसान मोर्चा धनबाद महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, मनमोहन सिंह, महेश सिंह, अशोक गुप्ता, वर्मा क्लीनिक के संचालक डॉ एम के वर्मा, रवि शेखर सहित अन्य मौजूद थे।
Categories: