धनबाद/ बाघमारा में इन दिनों लोहा तस्कर सर चल के बोल रही है बाघमारा से लोहा लेकर बोकारो जिला ले जाते है लोहा तस्कर दिन हो या रात डंके की चोट पर बाघमारा से बोकारो जिले को जाते हैं महुदा थाना मधुबन थाना बरोरा थाना सोनारडीह थाना बाघमारा थाना से दिन हो या रात अवैध लोहे की कटाई और धुलाई चलती रहती है इस दौरान आज बरोरा थानेदार बंधन तिर्की ने एक ठेले को लोहे से लदा पकड़ कर थाने लाई बताते चलें लोहा तस्कर इन दिनों रात में गैस कटर से कई इलाकों में अवैध लोहे की कटिंग डंके की चोट पर करते हैं लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती है*
Categories: