कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक

0 Comments


45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश

रति रंजन
सरायकेला प्रतिनिधि

सरायकेला / कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक खरसावां बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में हुई। बैठक में मुख्य रुप से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके लिये ग्रामीण स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया गया। साथ ही गांवों में सर्दी, खांसी, बुखीर वाले लोगों का सर्वे कराने तथा कोविड जांच कर दवा उपलब्ध कराने को कहा गया। जागरुता बढ़ाने पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड का टीका लेना अति आवश्यक हैथ। टीका से किसी तरह की आफवाह पर ध्यान ना दे। टीका पूरी तरह सुरक्षित व जनहित में है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी ने कहा कि कहा जिस प्रकार 18 से 44 वर्ष के लोगो में टीका के प्रति जागरूकता देखी जा रही है। उसी प्रकार 45 या उससे अधिक उम्र के लोग भी जागरूक होने का उदाहरण देते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आकर टीका लगवाए। उन्होंने कहा अपनी बारी आने पर आप खुद भी निर्भीक होकर टीका ले और अपने आस-पास के लोगों को भी कोविड-19 का टीका लेने हेतु प्रेरित करें। ऐसा कर आप खुद भी सुरक्षित रह सकते है और अपने परिवार, अपने आस-पास के लोगो को भी सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने कहा टीसीवी का वैक्सीनेशन भी जल्द शुरु होगा। यह टीका निमोनिया से बचाता है। बैठक में मुख्य रुप से महिला पर्यवेक्षिका स्वाती मिंज, प्रिया कुमारी, बीपीएम आतेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *