धनबाद /झरिया /बीसीसीएल लोदना क्षेत्र संख्या 10 मैं 36 पाइप 6 एवं 10 इंच कचोरी कराने का आरोप पूर्व जीएम पर लगाया। इंटक नेता धर्मेंद्र सिंह ने। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव साइंटक नेता धर्मेंद्र सिंह ने बीसीसीएल के अध्यक्षा प्रबंध निदेशक, बीसीसीएल विजिलेंस के अलावा आला अधिकारियों को पत्र लिखकर पूर्व मुख्य महाप्रबंधक स्थानीय प्रबंधक एवं अभियंता पर चोरी हुए 36 पाइपों का बिक्री कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इतनी बड़ी संख्या में चोरी का नाटक रचने वाले स्थानीय प्रबंधक ने झूठा केस दर्ज अलगदीहा थाना में प्रबंधक पियो पंकज कुमार के निर्देश पर 1 लाख 35 हजार के लगभग 36 पाइप 6 इंच एवं 10 इंच कचोरी करने का रहस्य तरीके से आरोप लगाया है। जबकि श्री सिंह ने सीधा आरोप लगाते हुए कहां है कि यह महज खानापूर्ति की गई है। इतनी संख्या में पाइप को बिक्री कर दिया गया है। जिसमें पूर्व जीएम जीडी निगम पियो पंकज कुमार प्रबंधक डीके मांझी पर चोरी का आरोप लगाया गया है। श्री सिंह ने कहां है कि पूर्व जीएम की ग्रेच्युटी को रोका जाए। और इन पाइपों का उद्भेदन किया जाए और मामले को निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए नहीं तो क्षेत्रीय कार्यालय पर बाध्य होकर भूख हड़ताल करने के लिए पीछे नहीं हटेंगे कारण की बीसीसीएल की संपत्ति को सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी होगी।