बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कथारा चौक के शिव मंदिर प्रांगण में चैती दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती दुर्गा पूजा को धूमधाम से संपन्न करने को लेकर दशरथ महतो की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पूजा कमेटी गठित की गई, इसमें अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, सचिव खीरू यादव, सह सचिव मंटू यादव ,संगठन सचिव बरियार महतो, कोषाध्यक्ष मोहन यादव, उप कोषाध्यक्ष राजेश यादव, सर्वसम्मति से बनाए गए, 21 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए। इस मौके पर अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने कहा कि इस साल पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही अगले वर्ष की अपेक्षा इस साल भव्य आकर्षक साज सज्जा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में मनोरंजन की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी, इस मौके पर राजेंद्र तिवारी,आशीष चक्रवर्ती, उपेंद्र प्रसाद, ललन कुमार सिंह, रविंद्र यादव,रामेश्वरी यादव, संजीत सिन्हा,विनोद सिंह,गोविंद यादव, राजू यादव,रामकुमार यादव,के अलावे दर्जनों लोगों उपस्थित थे।