बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत राजहंस होटल के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल मे सुसाशन दल की ओर से महत्त्वपूर्ण प्रेस वार्ता की गई, इस मौके पर सुशासन दल के सुप्रीमो एवं लोकप्रिय नेता रामकिंकर पांडे ने कहा कि सुसाशन दल अपना विधान सभा स्तरीय विस्तार रूप से प्रारभ कर चूका है, उन्होंने सभी पार्टी एवं दलों की कड़ी निंदा करते हुए कहां की सुशासन दल झारखंड में निष्पक्ष निस्वार्थ राजनीति की आवश्यकता है। 24 वर्षो मे भाजपा कांग्रेस झामुमो एवं आजसु को भरपूर सत्ता सुख मिला लेकिन राज्य से ना तो पलायन रुका ना निवेश का वातावरण बना, वही श्री पांडे ने बताया कि किसी भी सरकार का दोबारा झारखंड में ना आना सिद्ध करता है कि 5 वर्ष केवल लूटपाट की राजनीति करके निपट जाते हैं, सुशासन दल के प्रदेश महामंत्री एवं जुझारू नेता कुलदीप प्रजापति ने बताया की युवा इतने हताश हो गए हैं |
कि कोई भी इन्हें हां कर ले जाते हैं और अपनी व्यक्तिगत राजनीतिक चमक कर गायब हो जाता है हम सुशासन दल के माध्यम से राजनीति पर बल दे रहे हैं केवल समस्या गिना कर अब कुछ नहीं होने वाला है समस्या नही समाधान चाहिए, इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडे उपाध्यक्ष नारायण प्रजापति, महामंत्री कुलदीप प्रजापति, कोषाध्यक्ष गुलाब किशोर, मिथुन चंद्रवंशी, नारायण स्वर्णकार, चंदन कुमार बाली, चंद्रदेव बर्नवाल, विजय किशोर महतो, इमाम सर्फी, के अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित है।