लोयाबाद थाना परिसर में रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति बैठक संपन्न

0 Comments

लोयाबाद | लोयाबाद थाना परिसर मे अवर निरीक्षक राहुल सिंह की अध्यक्षता मे शुक्रवार को रामनवमी एवं ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे लोयाबाद के विभिन्न राजनीतिक दल एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए दोनो त्योहारो को लेकर बैठक मे शामिल लोगो ने अपनी विचार रखकर क्षेत्र के लोगो से शन्ति पूर्वक ढंग से त्योहार मनाने का निर्णय लिया वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे अवर निरीक्षक राहुल सिंह ने कहा कि लोयाबाद थाना क्षेत्र के शांतिप्रिय जनता है और प्रशासन ऐसी आशा करती है कि यहां की जनता का हमेशा सहयोग रहा है शान्ति व्यावस्था बनाए रखने मे अफवाहो पर ध्यान न दे अगर किसी प्रकार की अफवाह किसी सोशल मीडिया पर देखे तो इसकी सूचना तत्काल थाना को दे सारे लोग एक दुसरे के साथ मिलजुल त्योहार मनाए बैठक मे सहायक अवर निरीक्षक प्रताप उरांव ,हिरालाल दास मुसलिम कमेटी के सदर इमतियाज अहमद वार्ड नंबर 8 के निवर्तमान पार्षद महावीर पासी रंजीत साहनी जयप्रकाश पांडे सिपाही चौहान,अनवर मुखिया,शंकर पासवान,वीभा सहाय,एवं वेवी देवी मुख्यरूप से मौजूद थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *