गया।मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा की मांग हुई पूरी ज्ञात हो कि S.D.S कॉलेज कलर में स्नातक सत्र 21-24 के part- 3,SC,ST छात्र एवं छात्राओं का नामांकन में छात्रों से पैसा वसूला जा रहा था करीब 2200 से 2500 तक पैसा वसूला जा रहा था, जब इसकी सूचना मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा को प्राप्त हुई उत्तम कुशवाहा ने तुरंत कॉलेज के प्राचार्ज अनिल कुमार से बात कि और कहा कि बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक तक छात्राओं का एवं एससी एसटी छात्रों का नामांकन फ्री में होना है छात्रों का पैसा वापस करने के वापस करने के लिए मांग की प्राचार्ज ने तुरंत उत्तम कुशवाहा जी की बातों को संज्ञान में लेते हुए एससी एसटी छात्र एवं सारी छात्राओं को पैसा माफ करने के लिए आदेश निकाला, जिन छात्रों का पैसा लग गया है उन्हें अपना एडमिशन स्लिप लाकर कॉलेज में जमा करें और उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा, मौके पर उत्तम कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार की योजना के तहत लड़कियों का नामांकन शुल्क निशुल्क होना है अगर कोई भी कॉलेज शुल्क लेता है तो गलत है इसका विरोध करना चाहिए छात्रों को अगर कोई भी कॉलेज पैसा छात्रों से वसूलत है हमसे यह हमारी टीम से संपर्क करें ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके |