ईद व रामनवमी पर्व को लेकर कुमारधुबी ओपी और गलफर बाडी ओपी मेशांति समिति की बैठक संपन्न

0 Comments

कुमारधुबी | आगामी ईद और रामनवमी पर्व को लेकर पहले से ही पुलिस सजग दिख रही है तथा उसी के तहत आज कुमारधुबी ओपी एवं गलफरबाड़ी ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई।वही बैठक की अध्यक्षता कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने किया व संचालन नागेंद्र कुमार ने किया। शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी व स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे। वही उन सभी लोगों को जरूरी दिशा निर्देश प्रशासन के लोगों के द्वारा जारी किया गया एवं लोगों से भी उनकी भी समस्या सुनी गई तथा उन समस्या का निवारण करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया गया। वहीं सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि सभी को भाईचारे और सोहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये। वही डीजे पर प्रतिबंध, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर। रामनवमी के दौरान सभी अखाड़ा दल जुलूस निकालेंगे। वहीं इसमें चुक होने पर जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन होने के तहत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। वहीं मौके पर एगयारकुंड प्रखंड की बीडिओ मधु कुमारी, एगयारकुंड प्रखंड उपप्रमुख विनोद दास, सांसद प्रतिनिधि डीएन पाठक, मुन्ना यादव, रंजीत मोदी,जियाउल हुसैन, संजय यादव, इरफान अहमद खान, शिक्षक प्रमोद झा व पुलिस गण सहित समाज के गणमानय लोग मौजूद थे। वही गलफरबाड़ी ओपी परिसर में ओपी प्रभारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *