गया।आईआईएम बोधगया 4 से 6 अप्रैल तक 24वें ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्लेक्सिबल सिस्टम्स मैनेजमेंट जीआईएफटी सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है । सम्मेलन का विषय, “फ्लेक्सिबल स्ट्रेटेजीज़ एंड मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज़ फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर” संधारणीय एवं फ्लेक्सिबल बिज़नेस स्ट्रेटेजीज़ के संबंध में चर्चा के लिए एक उत्तम मंच प्रदान करने के अनुरूप होने के साथ ही पॉलिसीमेकर्स, प्रैक्टिशनर्स , रिसर्चर्स , टीचर्स, एवं छात्रों के लिए सस्टेनेबल तथा फ्लेक्सिबल बिज़नेस स्ट्रैटेजीज़ के संबंध में अपने मूल्यवान अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करने का एक प्रयास है।
गलोगिफ़्ट के उद्घाटन सत्र में आईआईएम बोधगया की निदेशक प्रो. विनीता एस. सहाय के साथ-साथ गिफ्ट सोसाइटी के संस्थापक प्रो. सुशील, गिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. वी.के. गुप्ता सहित अन्य अतिथि वक्ता शामिल रहे। आईआईएम बैंगलोर के प्रो. नरेंद्र एम. अग्रवाल, पीडब्ल्यूसी इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. अर्नब मित्रा, टेक महिंद्रा के वाईस प्रेजिडेंट एवं हेड ऑफ़ बिज़नेस मार्केटिंग डॉ. स्वामीनाथन मणि सहित इन्वेस्ट इंडिया के असिस्टेंट वाईस प्रेज़िडेंट श्री अनघ सिंह ने अपनी उपस्तिथि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. मणि ने अपने भाषण के दौरान उन महत्वपूर्ण गुणों पर प्रकाश डाला जो उस समय की आवश्यकता हैं जब जोखिम अधिक ऊंचे हों, वहीं प्रो. सुशील ने फ्लेक्सिबल सिस्टम्स के महत्व पर चर्चा की और इसके लाभों को रेखांकित किया गया है।
सम्मेलन के दौरान, उपस्थित लोगों द्वारा उद्यमिता, केस लेखन, आर्टीफिशल इंटेलिजेंस और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग एवं कंसल्टिंग जैसे विषयों को कवर करने वाले विभिन्न सत्रों, कार्यशालाओं और प्रस्तुतियों में भाग लिया जाएगा। उद्योग जगत के लीडर्स और विशेषज्ञ, जिनमें अय्यर इडली के संस्थापक कृष्णन महादेवन, गोवामाइल्स के संस्थापक उत्कर्ष दाभाड़े, एचवाईआरजीपीटी के संस्थापक देबी कर, होमी लैब के संस्थापक एवं सीईओ सृजन सिंह, एमएएचई के प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मधु वीरराघवन, आईआईएम बैंगलोर के सहायक प्रोफेसर नरेंद्र एम अग्रवाल, आईआईएम अहमदाबाद के डीन, एलुमनाई एंड एक्सटर्नल रिलेशन्स प्रो. सुनील माहेश्वरी जैसे विभिन्न विख्यात नाम शामिल रहते हुए अपनी अमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभवों को साझा कर उपस्थित सभी को अमूल्य ज्ञान प्रदान करेंगे।सम्मेलन में पेपर प्रेज़ेंटेशन भी शामिल किये गए हैं।जिससे रिसर्चर्स और प्रैक्टिशनर्स को स्ट्रेटेजी, मार्केटिंग, फाइनेंस, आईटी , ऑपरेशन्स जैसे अन्य क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों एवं ज्ञान का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। प्राप्त पेपर्स की कुल संख्या 310 है, जिसमें साउथ कोरिया के 3 प्रतभागियों सहित 160 से अधिक रजिस्टर्ड प्रतिभागियों के 18 ट्रैक शामिल हैं। प्राप्त कुल 300+ पेपर्स में से 170 आईआईएम और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से रजिस्टर्ड थे।
सम्मेलन में मार्केटिंग के प्रतिष्ठित प्रोफेसर जगदीश सेठ के साथ एक गहन बातचीत का भी आयोजन किया गया है।जहां उपस्थित सभी उनसे चर्चा करने के साथ ही उन जैसे इंडस्ट्री लीडर से अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्यक्रम 6 अप्रैल को समाप्त होगा जिसमें प्रो. विनीता एस सहाय, रिलायंस रिटेल के सीईओ श्री दामोदर मॉल, इंटेल इंडिया में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख गोपालन ओप्पिलियप्पन और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड से श्री निधिन कुरियन जॉन सहित अन्य वक्ता शामिल होंगे।आईआईएम बोधगया में ग्लोगिफ़्ट 24 बिज़नेस मैनेजमेंट में सहयोग की सुविधा प्रदान करते हुए संवाद, ज्ञान का आदान-प्रदान और नेटवर्किंग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में दिखाई देगा।