आईआईएम वाला एजुकेशन एक्सपो की तैयारी पूरी

0 Comments

पटना | बिहार में शिक्षा को और मजबूती देने के लिए दृढ़ संकल्पित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान “आई आई एम वाला ” 06 अप्रैल को होटल मौर्या में आई आई एम वाला एजुकेशन एक्सपो का आयोजन कर रहा है । इस एजुकेशन फेयर में देश के बड़े बड़े मैनेजमेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी आ रही हैं।एजुकेशन फेयर के ही मंच पर बिहार के 12दिग्गज शिक्षाविदों को बेस्ट एजुकेटर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । बेस्ट एजुकेटर अवार्ड के लिए पटना के सभी प्रमुख सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के प्रोफेसर को आमंत्रित किया गया है ।बिहार के शिक्षा जगत में मशहूर शिक्षाविद प्रो० डॉ० राश बिहारी सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रो० राश बिहारी सिंह पटना यूनिवर्सिटी और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रह चुके हैं।आई आई एम वाला के निर्देशक और जाने माने शिक्षाविद प्रो० डॉ० सुनील कुमार आई आई एम काशीपुर से प्रबंधन का कोर्स कर चुके हैं। पटना और रांची में आई आई एम वाला की शाखाएं चलाते हैं ।कैट, क्लैट, आईपीमैट और बैंकिंग के लिए प्रसिद्ध कोचिंग के निर्देशक डॉ० सुनील कुमार ने बताया कि देश के प्रमुख कॉलेज और यूनिवर्सिटी ६ अप्रैल को होटल मौर्या में आयोजित एजुकेशन फेयर में शामिल होने से छात्रों और अभिभावकों के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जानकारी लेना काफ़ी ज्यादा सुविधा जनक हो जायेगा क्योंकि शहर – शहर जाकर कॉलेज की जानकारी हासिल करना छात्रों और अभिभावकों के लिए काफ़ी खर्चीला और मुश्किल होता है।आई आई एम वाला एजुकेशन एक्सपो में शामिल होने वाले लैक्सिकन पुणे , आई टी एम नवी मुंबई , जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज , पिंपरी यूनिवर्सिटी पुणे , दून बिज़नेस स्कूल देहरादून , एच आई टी देहरादून , संदीप यूनिवर्सिटी मधुबनी / नासिक , एमिटी यूनिवर्सिटी पटना , यूनिवर्सल बिज़नेस स्कूल मुंबई ,शारदा कॉलेज पटना हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *