पलामू | शादी घर से लौट रही एक बच्ची का अगवा कर लिया गया। इल्जाम है कि 9 साल की बच्ची के साथ जंगल में गैंगरेप किया गया। हैवानों ने बच्ची को उसके घर के पास थोड़ी दूरी पर छोड़कर फरार हो गये। इस कांड में शामिल तीन संदेही गुनहगारों को अरेस्ट कर लिया गया है। खबर है कि उक्त बच्ची अपनी तीन सहेलियों के साथ मंगलवार को एक शादी समारोह में गई थी। भोर में 3 बजे अपने घर लौट रही थी, इसी दरम्यान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया, दो लड़कियां वहां से भाग जाने में कामयाब रही। पकड़ी गई लड़की के हाथ-मुंह बांधकर उसे बाइक से पास के एक जंगल में ले जाया गया। यहां बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। हैवानों के चंगुल से भाग निकली लड़कियों की सूचना पर घरवाले अपने घर की बच्ची को खोजने निकले। वह बुरी हालत में मिली। पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये संदेही गुनहगार शिवकुमार सिंह, धर्मेद्र सिंह एवं राकेश ठाकुर को अरेस्ट कर लिया।