कर्मचारियों का पदोन्नति के उपरांत स्थानांतरण होने पर भी उन सभी कर्मचारी का वापस धनबाद मे फिर से पदोन्नति के साथ पोस्टिंग करने पर खुशी की लहर।
धनबाद | धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लाइन शाखा धनबाद के द्वारा एक गेट मीटिंग आज सिक लाइन धनबाद में किया गया I जिसमें एआईआरएफ के होने वाले शताब्दी समारोह के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली चलने के लिए आह्वान किया गया दिया एवं पदोन्नति के उपरांत स्थानांतरण होने पर उन सभी लोगों का वापस धनबाद फिर से पदोन्नति के साथ पोस्टिंग करने के लिए खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया गयाI और यह बताया गया की ईसीआरकेयू लगातार रेल कर्मचारी समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य कर रही है और इसमें सफलता मिल रही है।आप सभी रेल कर्मचारी इसी तरह एकजुट रहे,साथ रहे,मिलकर काम करें,यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहें तो कोई भी समस्या चाहे कितनी भी बड़ी हो वह आपके सफलता के रास्ते में कंकर की तरह साबित होंगे I यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि आज की गेट मीटिंग में केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष,लाइन शाखा के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद,संयुक्त सचिव धीरेंद्र यादव,अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी,मीडिया प्रभारी एन के खवास के अलावे विमान मंडल दिलीप कुमार,राजेश कुमार गोप,सुरेंद्र कुमार चौहान,अजय कुमार सिंह,नीतीश कुमार,रीनाकुमारी,नागेंद्र,अमरजीत,अ जीमुद्दीन,सुजाता,बबीता निभा,रुचि नीलू,रंजीत कुमार दत्ता,संतोष गोंद,धीरज कुमार,संतोष कुमार,अरुण,कमालुद्दीन, वीरेंद्र सुभाष आदि एवं समस्त ट्रेन लाइटिंग के कर्मचारी उपस्थित रहे I