न्यू मधुबन कोलवाशरी के सुरक्षा प्रहरियों ने कंपनी का कार्य किया ठप

0 Comments

कतरास | बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 2 के संचालित न्यू मधुबन कोलवाशरी के सुरक्षा प्रहरियों ने कम्पनी का कार्य ठप कर जमकर बवाल काटा।कोलवाशरी परिसर में ही स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इन प्रदर्शनकारियों की माने तो गत 2014 से न्यू मधुबन कोलवाशरी के निर्माण कार्य के दौरान कुल 50 कर्मियों ने सुरक्षा प्रहरी के रूप में यहाँ योगदान दिया।पर आज कोलवाशरी का निर्माण कार्य पूरा कर लेने के बाद इन्हें कार्य से हटा दिया गया।आज इनके साथ बेरोजगारी की समस्या आ गयी है।इस समस्या को लेकर जब न्यू मधुबन कोलवाशरी पीओ से बातचीत की गई तो उन्होंने ने इन सभी सुरक्षा प्रहरियों को पहचाने तक से इनकार कर दिया।आज परिस्थिति यह बन पड़ी है कि ये सुरक्षा प्रहरी खुले आसमान के नीचे अपना खाना बनाने को मजबूर हैं।
वहीँ पूरे मामले में कोलवाशरी पीओ ने अपनी जिम्मेदारी के पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये सब एचईसी के कर्मी थे और इनका कॉन्ट्रैक्ट मैथ छह महीने का ही था।हलाकि इन सभी जबावों को सुन यह कहना गलत नही होगा |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *