कांड्रा | विद्यालय के सभागार में के०जी०के नए एवं पुराने बच्चों एवं अभिभावकों के साथ ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया ।
इसके पूर्व के जी के शिक्षिकाओं के द्वारा सभागार को सजाया गया जिससे बच्चों के मन में विद्यालय के प्रति आकर्षण जाग सके ।शिक्षिका शोभा एवं रिंकू ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को साफ सुथरे पोशाक के साथ विद्यालय भेजें ।खाने में घर में बने हुए भोजन ही दें।जंक फूड देकर बच्चों को विद्यालय ना भेजें ।
विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि हमारा उद्देश्य कम संसाधन में उचित शिक्षा देना है प्रथम 8 से 10 दिन बच्चों को स्कूल बैग एवं कॉपी किताब से दूर रखकर उनका मनोरंजन किया जाएगा ताकि उनके मन से भय दूर हो सके। नई शिक्षा नीति के तहत अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य किया जाएगा इस वर्ष हमारे बुक डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा साल में चार बार के०जी०के शिक्षकों एवं बच्चों के साथ बैठक होगी जिससे के०जी०के बच्चों को नए तकनीक से पढ़ने पर चर्चा की जाएगी ।अभिभावक बच्चों को पानी का बोतल देकर जरूर भेजें बाद की चिंता ना करें यहां पीने के लिए आर०ओ० के माध्यम से शुद्ध पानी उपलब्ध है |