सिंदरी | सीपीआई(एम) के धनबाद जिला कमिटी सदस्य निमाई मुखर्जी के असामयिक निधन पर सीपीआई(एम) सिंदरी की ओर से शोक सभा का आयोजन केडी क्लोनी में किया गया।सर्वप्रथम उनके निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया तथा पार्टी सदस्यों के द्वारा उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।वक्ताओं ने कहा कि कामरेड निमाई मुखर्जी आजीवन कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहें वो कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिती के सदस्य भी बनाए गए तथा धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन को चालू करने के लिए चले आंदोलन में एक खंभा की तरह खड़े रहे। उनके निधन से पार्टी तथा समाज को बहुत नुकसान हुआ है।शोक सभा में लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, रानी मिश्रा, नरेंद्र नाथ दास, सुबल चंद्र दास, राम लायक राम, राम लाल महतो, अनिल कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।