राँची | मांडर बाजार टांड में लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुए सड़क दुर्घटना में कुडू बरवाडीह की दो महिला घायल, सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को नई चेचीस ने पीछे से मारा धक्का. घायलों को मांडर रेफरल में प्राथमिक ईलाज के बाद रिम्स रांची किया गया रेफर .बताया जाता है कि कुडू जाने के क्रम में बोलेरो साइड में रोक लोग घड़ा खरीद रहे थे, इसी क्रम में राँची की ओर से तेज रफ़्तार चेचीस वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सड़क से उच्छल कर नाली के ऊपर चढ़ गई। बोलेरो में चार लोग सवार थे चालक व एक बच्चा बाल बाल बचे किन्तु कुडू बरवाडीह निवासी 16 वर्षीय पल्लवी कुमारी और 36वर्षीय लूसी देवी इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गई। दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है। मांडर पुलिस ने चेचीस व बोलेरो को अपने संरक्षण में ले लिया है।