बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | आज बेरमो पूर्वी कांग्रेस कमेटी की और से सुबोध सिंह पवार जी के अगुवाई में रफीक अंसारी जी को बोकारो जिला सचिव बनाने पर आज शोमुवा प्रधान कार्यालय में जोर शोर तरीके से स्वागत किया गया, रफीक अंसारी को कांग्रेस जिला सचिव नियुक्त किए जाने पर ऐसे मे रफीक अंसारी के समर्थकों में खुशी का माहौल है वही सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर बधाई दी जा रही है। रफीक अंसारी को नई जिम्मेदारी पार्टी के अंदर मिलने से उनके समर्थकों की माने तो आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को काफी अधिक बल मिलेगा।रफीक अंसारी का अपना वोट बैंक है सभी से उनका मिलनसार मृद्धभाषी रफीक अंसारी को भी शहर में हर व्यक्ति से बच्चा तक जानता है। उनके स्वभाव को सभी बेहद पसंद करते हैं। स्वागत करता में बेरमो पूर्वी पंचायत अध्यक्ष गणपत रविदास ,पंचायत सचिव रतन निषाद, शोमुवा संगठन के महा सचिव श्री मुना सिंह, राकेश नायक, शेरमोहम्द ,इंद्रदेव पासवान,बबलू रविदास, अशोक पासवान, सरोज मास्टर, बिनोद रविदास, विजय पासवान, राहुल कुमार, बिचिता सोनार, शमीम अंसारी, के साथ साथ दर्जनों लोगों ने स्वागत किया।