डोरंडा कॉलेज के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या

0 Comments

रांची | रांची के मांडर थाने की झिंझरी पंचायत के सकरपदा गांव में रविवार की रात 18 वर्षीय छात्र सलमान अंसारी की चाकू गोंदकर हत्या कर दी गई। सलमान रांची के डोरंडा कॉलेज में इंटर में पढ़ता था। वह मूल रूप से सकरपदा गांव का ही रहनेवाला था। अपराधी के हमले में उसका चाचा घायल हो गया।पुलिस को दिए बयान में उसके चाचा समीउल्लाह अंसारी ने बताया कि सलमान अपने घर से थोड़ी दूर खेत में बने टेंपररी घर में सो रहा था। रात करीब एक बजे सलमान ने समीउल्लाह को फोन कर कहा कि कोई उसके रूम में घुसा है, जल्दी आइए। इसके बाद चाचा तुरंत सलमान के पास पहुंचा। फिर दोनों ने घर के अगल-बगल आवाज लगाई कि कोई है क्या? तभी झाड़ी से एक युवक निकला और दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। समीउल्लाह के सीने में एक चाकू का एक वार लगा, जबकि सलमान के सीने में तीन वार किए गए। घायल सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकला। मांडर थाने में अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा डीएसपीखलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि पुलिस की पूरी टीम मामले की जांच कर रही है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *