तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत चिराबाद के ग्रामीणों द्वारा बजरंग बली मंदिर छत ढ़लाई का आयोजन किया गया। जिसमें जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए और श्रमदान किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने बजरंग बली मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को बधाई दी और मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग करने की बात कही। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में शामिल होने से मन मस्तिष्क में साक्षात्कार उर्जा का संचार होता है। जिसके परिणामस्वरूप और अधिक उर्जा के साथ सामाजिक क्षेत्रों में काम करने की शक्ति मिलती है। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा बजरंग बली मंदिर निर्माण समिति के सुनील मंडल, जदयू तोपचांची प्रखंड महासचिव कमलेश मंडल, दिलीप मंडल,गौउर चंद्र मंडल, उमेश मंडल, गंगाधर गोस्वामी, प्रभु दयाल गोस्वामी, जितेन्द्र मंडल, अरुण रजक, इतवारी गोस्वामी, भगतु मंडल,गोलक मंडल,आदि सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित हुए।