जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का करना पड़ रहा सामना

0 Comments

गया | जिले के नगर प्रखंड कण्डी बिथो में कण्डी पंचायत के स्थानीय लोगों को जल जमाव होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है की यहाँ नली नाला नहीं रहने की वजह से गंदा पानी पूरे इलाके में फैल गया है वही एक स्थानीय महिला ने कहा इस पानी के जमाव से डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है तथा जमीन धसने का भी खतरा बना रहता है लोगों ने बताया की जल जमाव होने का कारण बोरवेल से निकलता पानी तथा इलाके में कोल्ड स्टोरेज से 24 घंटे पानी निकलना भी है वहीं स्थानीय लोगों ने कहा हम लोग कई जगह चक्कर काट काट कर थक गए वही लोगों का कहना है यहां तक के कुछ समय पहले डीएम साहब को आवेदन भी दिया लेकिन अबतक कुछ हुआ नही वही स्थानीय लोगों ने का कहना है कि जब हम लोग मुखिया जी को कहते हैं तो मुखिया कहते हैं जो विधायक रोड बनवाए है वही बनवाएंगे, हम लोग परेशान होकर थक गए हैं आज 5 साल से इस जल जमाव के समस्या से ज्यादा ही परेशान है, कहा हमारे छोटे छोटे बच्चे इसमें डूब कर स्कूल जाते आते हैं, अभी तो ये हाल है बरसात होने के बाद यहां घुटनों से ज्यादा पानी हो जाता है साफ बिच्छू निकालने का डर होता है वही लोगों ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव है जब तक हम लोगों का जल जमाव समस्या का समाधान नहीं होंगा हम लोग वोट नहीं देंगे स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से जन प्रतिनिधियों से अपील किया के हमारे नाली जल जमाव समस्या को दूर किया जाए वही कण्डी पंचायत के मुखिया देवानंद यादव भी सवालों से बचते रहे, तथा उन्होंने फंड नहीं होने की बात कही |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *