धनबाद | दुकानदारों और स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक कई दुकानें राख हो गईं।कोयलांचल क्राईम न्यूज कि रिर्पोट धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित पुराना बाजार जामा मस्जिद के समीप रविवार की अहले सुबह आग लग गई।आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते इसने कई दुकानों को जद में ले लिया।दुकानदारों और स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक अग्निशमन विभाग (Fire Department) की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक कई दुकानें राख हो गईं।करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।पीड़ित दुकानदार रत्नेश सिंह एयर जावेद आजम ने बताया कि इस अगलगी में करीब डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई है।साथ ही रमजान का महीना चल रहा है, जिसकी वजह से दुकानों में नए सामान मंगा कर स्टॉक किया गया था।वो भी जलकर नष्ट हो गए। दुकानदारों की माने तो इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है।