धनबाद | चंदनकियारी पुरिया पुरुलिया रोड में एक टोटो शोरूम का उद्घाटन होगी हुआ जो आरती ट्रेडर्स के नाम से खुला है यहां टोटो की सारी मॉडल उपलब्ध है टोटो शोरूम का मालिक अधिवक्ता बसंत प्रसाद सिन्हा ने यह कहा कि यह टोटो शोरूम खोलना मेरा उद्देश्य यह है जो भी गरीब तत्व के लोग हैं मुझे जो सहयोग बना पड़ूंगा मैं उनके लिए करूंगा जिममे उपलब्ध निशांत कुमार सिन्हा पप्पू सिंह कमलेश कुमार अरुण सिंह एन कुमार और समस्त सिंह परिवार तथा चंदन किया रे पुरलिया के बोकारो जिला के बहुत सारे गनमानय व्यक्ति उपस्थित रहे |
Categories: