सरस्वती विद्या मंदिर सेनीडीह का एक छात्रा पूरे झारखंड स्तर पर इसरो में सलेक्शन हुई

0 Comments

तोपचांची | सरस्वती विद्या मंदिर सेनीडीह से एक छात्रा इशरो में सलेक्शन हुई जो नवी कक्षा की छात्रा है पिछले साल विज्ञान प्रशन मंच में भाग लिया था जिसमें मुजफ्फरपुर के साथ नेशनल स्तर पर अमृतसर में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। तथा सारे लेबल में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही।इस वर्ष इशरो के लिए ओनलाइन सारे फोरमलिटि को करते हुए इशरो में पूरे झारखंड स्तर पर पहले छात्रा का शलेकशन की जो कतरास के रहने वाले रूबी मुखर्जी पिता देव दुलाल मुखर्जी माता नीतू मुखर्जी का इशरो में सलेक्शन हुआ है।जिसका हैदराबाद में NRSC इशरो सेन्टर में प्रशिक्षण करवाया जायेगा 12 मई 2024को हैदराबाद पहुंचने का समय दिया गया है साथ ही 25 मई तक प्रशिक्षण चलेगा।जिस में छाञा का सारा खर्च इशरो उठायेगा।एक होनहार छात्रा का भविष्य उज्जवल के लिए सारा श्रेय उस के माता-पिता एवं गुरु का बता रही हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *