मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचा उप प्रमुख और सीओ के बीच हाथापाई का मामला

0 Comments

जन प्रतिनिधियों में सीओ के खिलाफ रोष, सीएम से मिलकर करेंगे कार्रवाई की मांग


गम्हरिया। गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख कियाम हुसैन और सरायकेला के सीओ प्रवीण कुमार सिंह के बीच हुए गाली गलौज और हाथापाई का मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है। हुसैन ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आवेदन भेजकर घटना की पूरी जानकारी देते हुए सीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। चूंकि यह मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र का मामला है, लिहाजा इस मामले को गंभीरता से लिया जा सकता है। इधर इस मामले को लेकर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों में भी रोष व्याप्त है। मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को रांची में ज्ञापन सौंप कर सीओ को हटाने की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में हुसैन ने बताया कि शनिवार 30 मार्च को करीब 12:30 बजे दिन में अपने दोस्त शेख हसेन एवं लाल खान के साथ अंचल अधिकारी के कार्यालय में गए थे। उनसे भेंट कर रैयतों के काम के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह रहे थे। तभी अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह अचानक क्रोधित होकर मुझे दलाल कहकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस समय मेरे साथ आए कुछ लोग जब शोरगुल सुनकर मेरे पास आने लगे तब उनके द्वारा मुझे एवं मेरे साथ आए हसेन के साथ हाथापाई करते हुए कॉलर पकड़ कर कार्यालय से बाहर कर दिया। मेरे साथी उनकी आवाज मोबाईल में टेप कर रहा था, उसे छिनकर तोड दिया। सीओ ने हमलोग के साथ मारपीट भी की, और बोला कि तुमको जहाँ जाना है जाओं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। हुसैन ने सीओ पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली देने समेत कई गंभीर आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी का यह कृत अपराध की श्रेणी में आता है जो सरकारी कार्य से संबंधित नहीं है।
आरोप गलत और बेबुनियाद
सीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप गलत और बेबुनियाद है। कियाम हुसैन का म्यूटेशन का कुछ कार्य था, जो तकनीकी कारणों से फंसा हुआ है। शनिवार की सुबह कियाम हुसैन अपने चार साथियों के साथ कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर हंगामा मचा रहे थे। वे सभी चैम्बर में प्रवेश कर उनके साथ बदसलूकी करते हुए गाली- गलौज की है। उनके साथ धक्का- मुक्की भी की गई है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *