धनबाद | गौशाला ओपी क्षेत्र के नूतनडीह बस्ती में 8 नंबर बंद खदान में शनिवार की सुबह डूबे साधन सहिस (34) का शव देवघर से आई एनडीआरएफ की टीम ने निकाला। एनडीआरएफ ने मात्र 15 मिनट की मशक्कत में पानी में डूबे शव को खोज लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।एनडीआरएफ टीम के कमांडर एस आई गोपाल कुमार ने बताया कि साधन के पानी में डूबते समय मौजूद लोगों की निशानदेही पर शव को खोजा गया है। घटना को देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा।गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा जा रहा है। सहयोग करने वालों में कुमार महतो भाजपा के प्रकाश बावरी और गांव के हजारों लोग थे |
Categories: