गया।डुमरिया प्रखंड के मैगरा उच्च विद्यालय के छात्रा सिमरन गुड़िया ने 441 नंबर लाकर डुमरिया प्रखंड का नाम रौशन की है।सिमरन गुड़िया के बड़े भाई पवन चंद्रवंशी ने बताया की सिमरन घर पर रहकर ही पढ़ाई करती थी,प्रतिदिन 10 घंटा पढ़ाई करती थी,आगे इंटर के बाद यूपीएससी का तैयारी करना चाहती है।बधाई देने में डुमरिया प्रमुख आशा देवी,प्रतिनिधि जितेंद्र उर्फ जित्तू सिंह,उप प्रमुख सुनैना कुमारी,राजन पासवान,राजद नेता प्रताप दास,जिला पार्षद रविंद्र राम समेत सैंकड़ों लोगों ने मिठाई खिला कर बधाई दिए और बोले बहुत ही खुशी के बात है की नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चे इतने अच्छे नंबर लाकर प्रखंड सहित मैगरा डुमरिया के नाम रौशन कर रही है।
Categories: