अर्थाभाव में दिल्ली में ही किया जायेगा अंतिम संस्कार
कतरास | फुलवार निवासी अरुण बाउरी की पुत्री काजल कुमारी (15) की मौत दिल्ली में हो गयी. काजल कुमारी रोजगार के लिए दिल्ली गयी थी. सूचना मिलने पर बस्ती में मातम है. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका का मामा सुनील बाउरी ने बताया कि सात माह पूर्व काजल काम करने दिल्ली गयी थी. शुक्रवार को उसकी मौत की खबर आयी. काजल की बड़ी बहन व जीजा दिल्ली में ही रहते हैं. उन्ही लोगों के संग कार्य करने की बात कहकर काजल दिल्ली गयी थी. लोगों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है. आर्थिक तंगी के कारण शव का दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा |
Categories: